पटना में ई-रिक्शा ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, गंदी-गंदी गलियां भी दी

पटना में ई-रिक्शा ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिस को पीटा, गंदी-गंदी गलियां भी दी

PATNA : राजधानी पटना में उस वक़्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक ई-रिक्शा चालक ने सड़क पर ट्रैफिक पुलिस की पिटाई कर दी. घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत लंगरटोली इलाके की है. 


बताया जा रहा है कि मछुआ टोली गोलंबर पर काफी जाम लगा था. जाम छुड़ाने को लेकर ट्रैफिक जवान मुकेश कुमार ने जब ई-रिक्शा चालक को गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए बोला तो चालक सिपाही मुकेश के साथ भिड़ गया. पहले तो उसने जवान के साथ गाली गलौज की, उसके बाद ट्रैफिक जवान की पिटाई कर फरार हो गया.


वहीं, जब इस बात की जानकारी वहां मौजूद अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को मिली तो मौके पर ट्रैफिक के कई पुलिसकर्मी ई-रिक्शा चालक को पकड़ने के लिए दौड़े पर इस दौरान मौके पर मौजूद इस पूरी मारपीट की घटना को अंजाम देने वाला ई-रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शे को लेकर फरार हो गया. घटना के बाद इस बात की लिखित शिकायत कदमकुआं थाने में पीड़ित ट्रैफिक मुकेश ने कर दी है. मामले की जांच की जा रही है.