PATNA : राजधानी पटना में तेजी से बढ़ती आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पटना में रविवार को कार्बाइन से एक व्यवसायी की हत्या के बाद सोमवार को भी बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. लॉकडाउन के बीच दो लोगों का मर्डर हो गया है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस फिलहाल इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात पटना के दानापुर दियारा इलाके की है. जहां शाहपुर थाना इलाके के गंगहारा में सड़क के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में दो लोगों की हत्या हो गई है. घटनास्थल पर कई राउंड गोली चलने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में जितेंद्र शर्मा की मौत गोली लगने घटनास्थल पर हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान होने की बात सामने आ रही है. दूसरे मृतक का भी नाम जितेंद्र ही बताया जा रहा है.
शव को स्थानीय लोगों की मदद से दानापुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया है. साथ ही घायल का इलाज जारी है. मृतक के भाई घायल अविनाश ने बताया कि घर से बुलाकर जितेंद्र शर्मा को गोली मार दी गई है. अकीलपुर थाने की पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि पहले से ही दोनों पक्षों के बीच तनाव था.
शाहपुर थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा की किसी भी पक्ष के द्वारा अभी फिलहाल शिकायत नहीं की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.