दोस्त को मां की गाली देना युवक को पड़ा भारी, नाराज लड़के ने पीट-पीटकर ले ली जान

दोस्त को मां की गाली देना युवक को पड़ा भारी, नाराज लड़के ने पीट-पीटकर ले ली जान

PATNA: राजधानी पटना में एक दोस्त ने ही अपने दोस्त की पीट-पीटकर जान ले ली। आरोपी युवक दोस्त द्वारा मां की गाली देने से नाराज था और नाराजगी इतनी बढ़ गई कि युवक ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है।


बताया जा रहा है कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले चार दोस्त एक जगह पर इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान जुगनू उर्फ पलटन ने किसी बात को लेकर रवि को मां की गाली दे दी। इस बात से नाराज रवि ने जुगनू की डंडे और बांस से पीट-पीटकर हत्या कर दी।


घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी युवक रवि को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा कर दिया। पटना की एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि मां की गाली दिए जाने से नाराज दोस्त ने ही दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। हत्याकांड का खुलासा करने में डॉग स्क्वायड की टीम ने अहम भूमिका निभाई है।