पटना में डॉग शो में भारी तमाशा : चेन तोड़ आजाद हुए कई खतरनाक कुत्ते, जान बचाकर भागे दर्शक

पटना में डॉग शो में भारी तमाशा : चेन तोड़ आजाद हुए कई खतरनाक कुत्ते, जान बचाकर भागे दर्शक

PATNA : पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में रविवार को डॉग शो में भारी तमाशा खड़ा हो गया. एक खतरनाक अमेरिकन बुली कुत्ता मालिक के हाथों से निकल गया और उसने कई कुत्तों पर हमला बोल दिया. इसके बाद बेकाबू हुए कुत्तों ने दर्शकों को दौड़ा दिया. डॉग शो में हुए इस तमाशे से दर्शकों की जान खतरे में पड़ गयी.


अमेरिकन बुली के बेकाबू होने के बाद हंगामा
दरअसल वेटनरी कॉलेज के एलआरएस कैंपस में रविवार को डॉग शो चल रहा था. कैनाइन क्लब ऑफ बिहार ने इस डॉग शो का आयोजन किया था. पूरे पटना से लोग अपने कुत्तों के साथ पहुंचे थे और उनके पेट्स अपने करतब दिखा रहे थे. इसी दौरान एक खतरनाक अमेरिकन बुली की चेन उसके मालिक के हाथों से छूट गयी और उसने दूसरे कुत्तों पर हमला कर दिया.  अमेरिकन बुली ने पग प्रजाति के एक डॉग की गर्दन मुंह में दबा ली और उसे मारने पर उतारू हो गया. वहां मौजूद लोगों ने पग को बचाने की कोशिश की लेकिन अमेरिकन बुली उसे छोड़ नहीं रहा था. हारकर लोगों ने  अमेरिकन बुली पर हमला किया तब उसने पग की गर्दन छोड़ी.


लेकिन इसके बाद स्थिति और बिगड़ गयी. अमेरिकन बुली पग को छोड़ कर डॉग शो देखने आये लोगों की तरफ दौड़ पड़ा. खूनी मुंह वाले खतरनाक कुत्ते को देखकर वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई. उधर अमेरिकन बुली औ पग कुत्ते के मालिक आपस में भिड़ गये. अफरातफरी और भगदड़ के बीच कई और कुत्तों की चेन मालिकों के हाथ से छूट गयी. अमेरिकन बुली ने कई दूसरे डॉग्स पर भी हमला कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने अमेरिकन बुली को मारना शुरू कर दिया. भारी अफरातफरी के बीच अमेरिकन बुली के मालिक उसे कार में लेकर वहां से भागे. तब जाकर उसकी जान बची और दूसरे कुत्तों को काबू में किया गया.


आयोजकों ने नहीं किया था सुरक्षा प्रबंध
डॉग शो में खतरनाक प्रजाति के कुत्तों के मुंह पर मजल लगा कर लाना होता है. इससे अगर वे खुल भी जाते तो लोगों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा सकते थे. लेकिन किसी कुत्ते के मुंह पर मजल नहीं लगा था. डॉग शो को देखने काफी तादाद में बच्चे में आये हुए थे. अमेरिकन बुली के हमले के बाद रॉट विलर जैसे कई और खतरनाक कुत्ते खुल गये थे. अगर उन सबों ने हमला कर दिया होता तो स्थिति बेहद खराब हो सकती थी.