2021 में डीजल ऑटो का परिचालन होगा बंद, अभी से ही विरोध का मुद्दा खोज लिए जीतन राम मांझी

2021 में डीजल ऑटो का परिचालन होगा बंद, अभी से ही विरोध का मुद्दा खोज लिए जीतन राम मांझी

PATNA: बिहार में राजनीति करने के लिए मुद्दों की कमी हो गई है. जो काम 2021 में होगा उसको लेकर अभी से ही बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मुद्दा बना लिए और इसका विरोध करने की घोषणा सबसे पहले कर दी. 


इस मुद्दे को लपकने वाले पहले नेता

बिहार में आपने देखा होगा की बस और ट्रेन के जेनरल बोगी में चढ़ने से पहले ही यात्री सीटों पर गमछा और रुमाल फेंक देते हैं और चढ़ने के बाद उस सीट का हकदार वही होते हैं. ठीक वैसे ही राजनीति में इस मुद्दे को सबसे पहले मांझी ने लपकने की कोशिश की है. जीतन राम मांझी ने आज कहा कि डीजल ऑटो पर बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए प्रतिबंध लगाना गलत है. हजारों परिवारों से सरकार रोटी छीन रही है. पहले इसको लेकर वैकल्पिक व्यवस्था करना चाहिए. हम इसका विरोध करते हैं. 

सरकार ने 2021 तक का दिया समय

नीतीश सरकार ने पटना सहित खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ में डीजल ऑटो के परिचालन पर अप्रैल 2021 से पूरी तरह रोक लगाने का फैसला किया है. आज हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में प्रदूषण रोकने को लेकर सरकार की तरफ से बड़े फैसले किए गए हैं. पटना में ई-रिक्शा और सीएनजी ऑटो चलाने की मंजूरी दी गई है जबकि 15 साल पुराने सभी तरह के वाहनों के चलने पर रोक लगा दी गई है.


सीएनजी किट लगाने वालों को मिलेगा अनुदान

प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नीतीश सरकार ने जो फैसले लिए हैं उसमें सीएनजी किट लगाने वाले लोगों को सरकार की तरफ से अनुदान देने का प्रस्ताव भी शामिल है. डीजल वाले ऑटो पर रोक के निर्णय के साथ-साथ सरकार सेवन सीटर तिपहिया वाहनों में सीएनजी किट लगाने के लिए 40 हजार रुपए का अनुदान देने का फैसला किया है. इसी तरह अगर पेट्रोल वाले ऑटो को सीएनजी किट में अपग्रेड कराना हो तो इसके लिए 20 हजार का अनुदान मिलेगा.