PATNA : राजधानी पटना में डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा की मीटिंग में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब इस बैठक इस अहम बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे IPS अधिकारी राशिद जमा बेहोश होकर गिर पड़े. पटना होमगार्ड के कमांडेंट IPS राशिद जमा के बेहोश होते ही वहां मौजूद अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए के हॉस्पिटल भेजा गया.
घटना सोमवार की है, जब पटना में डीआईजी पंकज कुमार सिन्हा अपने दफ्तर में मीटिंग कर रहे थे. इस दौरान पटना होमगार्ड के कमांडेंट IPS राशिद जमा की तबीयत अचानक ख़राब हो गई और वह बेहोश होकर गिर पड़े. इस दौरान वहां मौजूद बिहार पुलिस के अन्य अधिकारी काफी घबरा गए और उन्होंने जल्दी से एम्बुलेंस बुलाकार IPS राशिद जमा को बेली रोड के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
इलाज के बाद IPS राशिद जमा के सेहत में थोड़ी सुधार हुई है. आपको बता दें कि IPS राशिद जमा की वर्तमान में पोस्टिंग बतौर कमांडेंट पटना के छज्जूबाग इलाके में स्थित बिहार होमगार्ड मुख्यालय में है लेकिन उन्हें अग्निशमन की भी जिम्मेदारी दी गई है. इससे पहले राशिद जमा गोपालगंज के पुलिस कप्तान थे, जिन्हें 2 साल पहले 2019 में पटना लाया गया था. इस पूरे मामले पर बिहार होमगार्ड की DG शोभा अहोतकर से बात की गई. इनके अनुसार पिछले एक सप्ताह से राशिद जमा की तबियत खराब चल रही थी. उन्हें पहले से बुखार भी रह रहा था.