पटना में DIG के घर भीषण चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

पटना में DIG के घर भीषण चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, छानबीन में जुटी पुलिस

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है, जहां डीआईजी के घर चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पटना पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


घटना राजधानी पटना के रूपसपुर थाना इलाके की है, जहां शर्मा पथ स्थित शांति बिहार अपार्टमेंट में चोरों ने डीआईजी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जिस डीआईजी के घर चोरी हुई है, उनका नाम के सी विक्रम है. वह एसएसबी में डीआईजी के पद पर सेवारत हैं. फिलहाल उनकी पोस्टिंग तेजपुर में हुई है.


इस घटना के संबंध में रूपसपुर के थानेदार ने बताया कि घटना बीती रात की है. हालांकि कितने रुपये की चोरी हुई है. इसका आकलन किया जा रहा है. अपार्टमेंट के सेक्रेटरी की ओर से लिखित आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 401 का ताला तोड़कर उसके अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है.



डीआईजी केसी विक्रम के घर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि फ्लैट के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है. अटैची और पलंग के अंदर रखे सारे सामान कमरे में बिखरे पड़े हैं. फिलहाल पुलिस की टीम इस पूरी घटना की जांच में जुटी हुई है.