पटना में डेंगू को लेकर डीएम सख्त, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी

पटना में डेंगू को लेकर डीएम सख्त, सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी

PATNA: पटना सहित पूरे बिहार में जिस तरह से डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है इसे लेकर पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में दिये गये निर्देशों का पालन करने का निर्देश सभी स्कूलों के प्राचार्य को दिया गया है। कहा गया है कि स्कूल में सभी छात्र-छात्राएं पूरी बांह की शर्ट और फुल पैंड पहनकर ही स्कूल आएं। 


अभिभावकों को इसकी जानकारी देने को कहा गया है। वही स्कूलों के आस-पास जितने भी नाले है वहां दवा की छिड़काव करने और साफ-सफाई लगातार कराने को कहा गया है। इस बीमारी से बचने के उपायों के बारे में अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। डेंगू के बारे में छात्र-छात्राओं को बताने और इससे बचने के ऊपाय भी बताने को कहा गया है। 


वही पटना डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों को भी जलजमाव वाले इलाकों में दवा छिड़काव करने, फागिंग करने और साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया है। बता दें कि पटना में डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा हैं। आए दिन यहां अस्पतालों में डेंगू के मरीज भर्ती हो रहे हैं। 


गौरतलब है कि पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह भी पिछले दिनों डेंगू की चपेट में आए थे। पटना डीएम का इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा था। उनका प्लेटलेट्स काफी ज्यादा गिर गया था। बाद में उनके स्वास्थ्य में सुधार होने लगा और अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। जनता दरबार में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी हुई कि पटना डीएम डेंगू से ग्रसित हैं और पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं तो सीएम नीतीश उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।