PATNA: पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना की पुलिस टीम को शराब कारोबरियों के यहां छापेमारी करना उस वक्त महंगा पड़ गया जब घर में घुसते ही घर के मालिक और ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि जिस समय छापेमारी करने दारोगा घुसे थे उस दौरान महिला नहा रही थी. जिससे लोग भड़क गए. यह घटना मेहंदीगंज के रानीपुर अड्डा के पास की है.
फायरिंग कर भाग निकले
भीड़ के हत्थे चढ़े मेहंदीगंज थानाध्यक्ष ने अपने बचाव में फायरिंग करते हुए किसी तरह वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे ने गिरजा राय के मकान में अचानक जवानों के साथ छापेमारी करने घुस गए. जहां उस समय घर की महिलाएं नहा रही थी. जिसके बाद घर वाले ने इसका विरोध किया. तब वहां के ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और थानाध्यक्ष की पिटाई कर दी.
थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे का सिर फटने से वे घायल हो गए. पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में थानाध्यक्ष लालमुनि दुबे का प्राथमिक उपचार कराया है. घायल थानाध्यक्ष ने हमला करने वाले लोगों पर कार्रवाई किये जाने की बात कही है. फिलहाल ASP मनीष कुमार इस मामले की जांच में जुट गए है.