पटना में कोरोना संदिग्ध मरीज अब रखे जाएंगे स्कूलों में, 12 प्राइवेट स्कूलों ने खोला अपना दरवाजा

पटना में कोरोना संदिग्ध मरीज अब रखे जाएंगे स्कूलों में, 12 प्राइवेट स्कूलों ने खोला अपना दरवाजा

PATNA : पटना के 12 बड़े प्राइवेट स्कूलों को कोरेंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। जरूरत पड़ने पर इन बारह प्राइवेट स्कूलों को कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। पटना के डीएम कुमार रवि ने इन स्कूलों के भेजे गये आवेदन को स्वीकृति दे दी है। इन स्कूलों ने खुद आगे आकर डीएम से कोरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर बनाने की अपील की थी।


कोरोना के इस महाआपदा में पटना के ये 12 स्कूल खुद से सामने आये हैं।कृष्णा निकेतन, कृष्णा विहार, सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, शिवम कान्वेंट, पटना दून पब्लिक स्कूल बेली रोड, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल जगनपुरा, पटना बीडी पब्लिक स्कूल, इंफेंट जीसस स्कूल खाजेकला, श्रीराम सेंटेनियल स्कूल, डॉक्टर डीवाई पाटिल, पुष्पलता पाटिल स्कूल,  होली क्रास इंटरनेशनल और ओपेन माइंड बिरला स्कूल, जगनपुरा इन स्कूलो के लिस्ट में शामिल हैं।


स्कूलों ने डीएम के पास स्कूल को कोरेंटाइन या आइसोलेशन सेंटर बनाने की प्रस्ताव भेजा था जिसपर पटना के डीएम कुमार रवि ने मुहर लगा दी है। अब जरूरत पड़ने पर इन स्कूल परिसर में लोगों को रखा जा सकता है। वायरस का बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से पहले ही चार केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रशासन ने अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं, स्कूल और अन्य प्राइवेट संस्स्थाओं से अपील की है कि जनहित में वे अपने संस्स्थान को कोरेंटाइन सेंटर या आइसोलेशन सेंटर के लिए दे सकते हैं।


आपको बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना के 11 के पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि एक मरीज की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है। बिहार में कोरोना वायरस के मामले और बढ़ सकते हैं क्योंकि अब नए टेस्ट किट की खेप बिहार पहुंच चुकी है।