PATNA : बिहार में आउट ऑफ कंट्रोल कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी प्रशासनिक लापरवाही हो रही है. बिहार दौरे पर आई केंद्रीय टीम ने आज राजधानी पटना के कंटेनमेंट जोन का दौरा किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट सेक्रेट्री लव अग्रवाल के नेतृत्व में पहुंची सेंट्रल टीम ने आज पटना के राजीव नगर इलाके का दौरा किया. इस मौके पर उनके साथ से पटना के डीएम कुमार रवि भी मौजूद थे.
राजधानी पटना में बेकाबू कोरोना के बीच लापरवाही को देखकर सेंट्रल टीम दंग रह गई. कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन होते नहीं दिखा. खास तौर पर लोगों के मूवमेंट और प्रशासन की मुस्तैदी नहीं देख कर टीम के सदस्यों ने कई सवाल पूछे हैं. हालांकि डीएम कुमार रवि लगातार केंद्रीय टीम को संतुष्ट करने का प्रयास करते नजर आए.
आपको बता दें कि पटना के राजीव नगर में हालात बिल्कुल अनियंत्रित है. रोड नंबर 1 से लेकर 22 तक के के इलाके को कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया गया है और इसे जिला प्रशासन ने बफर जोन माना है. बावजूद इसके इस इलाके में प्रशासनिक मुस्तैदी देखने को नहीं मिल रही है. ग्राउंड रियलिटी को जानने पहुंची सेंट्रल टीम ने इन्हीं बिंदुओं पर अधिकारियों से सवाल भी पूछे हैं.
लव अग्रवाल के नेतृत्व में आए सेंट्रल टीम सोमवार तक बिहार में रहेगी. इस दौरान केंद्रीय टीम का बिहार के अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेगी. बिहार में कोरोना के बिगड़े हालात को देखते हुए सेंट्रल टीम अपने दौरे से लौट कर एक विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को देगी.