CJI बोबड़े आज पटना में, हाईकोर्ट के नव निर्मित शताब्दी भवन का आज करेंगे उद्घाटन

1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Feb 2021 07:27:41 AM IST

CJI बोबड़े आज पटना में, हाईकोर्ट के नव निर्मित शताब्दी भवन का आज करेंगे उद्घाटन

- फ़ोटो

PATNA : भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबड़े आज पटना दौरे पर हैं। सीजेआई बोबड़े आज पटना हाईकोर्ट के नव निर्मित शताब्दी भवन का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में सीजेआई के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, सुप्रीम कोर्ट के 3 जजों के साथ-साथ पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय करोल भी मौजूद रहेंगे। 


सीजेआई बोबड़े के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के 3 जज न्यायमूर्ति इंदिरा बैनर्जी, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता भी आज के कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम सुबह 10:35 पर शुरू होगा और 12:05 पर समाप्त हो जाएगा। पटना हाई कोर्ट के नए भवन का शिलान्यास फरवरी 2014 में हुआ था। इस भवन का निर्माण 203 करोड़ से ज्यादा की राशि से कराया गया है। इसमें 43 कोर्ट रूम और 57 चैंबर्स के अलावे दो बड़ी लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। 


हाईकोर्ट के इस नए भवन के उद्घाटन के बाद जजों के साथ साथ वकीलों को भी नई सुविधाएं मिलेंगी। हाई कोर्ट के मुख्य भवन के थी कि पूर्व इस नए भवन का निर्माण कराया गया है। चीफ जस्टिस बोबड़े शुक्रवार की शाम ही पटना पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से शिष्टाचार मुलाकात की थी। राजभवन में ही उन्होंने रात्रि विश्राम किया है और आज कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह वापस दिल्ली लौट जाएंगे।