चोरी करने गए चोर की छत से गिरकर मौत, इलाके में हड़कंप

चोरी करने गए चोर की छत से गिरकर मौत, इलाके में हड़कंप

PATNA : राजधानी पटना के फतुहां थाना क्षेत्र में उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब एक घर में चोरी करने घुसे शख्स की छत से गिरकर मौत हो गई. घटना फतुहां नगर परिषद के गोविंदपुर इलाके की बताई जा रही है. 


जिस घर में चोर चोरी करने घुसा था उसके मालिक के मुताबिक चोर सुबह-सुबह अंधेरे का फायदा उठाकर घर में चोरी करने घुसा था. लेकिन उसके घर में घुसते ही घर का कुत्ता जोर जोर से भौंकने लगा. कुत्ते की आवाज़ सुनकर घर के सभी लोग जग गए. तभी अचानक कुछ गिरने की जोर से आवाज़ आई. जब उन लोगों ने बाहर आकर देखा तो जमीन पर एक शख्स गिरा हुआ था.


जानकारी के अनुसार, शख्स सिर के बल जमीन पर गिरा था इसी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल शख्स की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है.