1st Bihar Published by: Badal Updated Thu, 11 Nov 2021 01:31:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. यहां छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गया हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.
मामला पटना सिटी के बहादुपुर थाना क्षेत्र के जय महावीर कॉलोनी का है. मृतक की पहचान उमेश सिंह नाम के व्यक्ति के रूप में की गई है. बताया जाता है कि छत से गिरने की वजह से उमेश की मौत हो गई. गिरने की आवा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया.
लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन उमेश की मौत हो चुकी थी. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए NMC भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.