PATNA: राजधानी पटना में चाचा की हत्या की खबर सुनकर भतीजे की हार्ट अटैक से जान चली गई। बकरी चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने चाचा को गोली माकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जिसकी खबर सुनकर भतीजे की भी जान चली गई। एकसाथ दो लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
मृतकों की पहचान फतुहा के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई मुसहरी गांव निवासी 35 वर्षीय चाचा उपेंद्र मांझी और उनके 22 वर्षीय भतीजे राजीव मांझी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उपेंद्र मांझी के घर में देर रात कुछ चोर दरवाजा तोड़कर घुसे थे। चोरों ने पिस्टल दिखाकर बकरी देने को कहा। जिसके बाद उपेंद्र ने चोर को बकरी दे दी।
इसी बीच घर मे चोर घुसने की जानकारी आसपास के लोगों को लग गई और लोगों ने चोरों को घेर लिया। जिसके बाद चोर ने गोली चला दी जो उपेंद्र मांझी को जा लगी। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
चाचा की मौत की खबर सुनकर भतीजे राजीव मांझी को इतना सदमा लगा कि हार्ट अटैक से उसकी जान चली गई। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।