पटना : कार में शराब पार्टी पड़ गयी भारी, पहुंच गए हवालात

पटना : कार में शराब पार्टी पड़ गयी भारी, पहुंच गए हवालात

PATNA : पटना में दीवाली के दौरान शराब की खपत को लेकर पुलिस इन दिनों अलर्ट मोड में है। जगह-जगह पर चेकिंग और शराब की अवैध बिक्री पर नकेल कसने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। पटना में पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो कार में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। पीरबहोर थाने की पुलिस ने दो युवकों को कार में शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है। 


पीरबहोर थाने की पुलिस ने जिन दो लोगों को शराब पार्टी करते पकड़ा है उनमें एक का नाम महादेव पासवान है जो सबलपुर सोनपुर का रहने वाला है जबकि दूसरा पुनपुन का रहने वाला कृष्ण गोपाल है। इनके पास से शराब की 6 बोतलें भी बरामद की गई हैं। पीरबहोर थाना पुलिस के मुताबिक सिविल कोर्ट के सामने इन्होंने अपनी गाड़ी खड़ी कर रखी थी। गाड़ी के अंदर ही शराब का सेवन किया जा रहा था। पुलिस को जब शक हुआ तो पूछताछ शुरू की गई। तलाशी के बाद कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद हुई। 


आपको बता दें कि दिवाली के मौके पर पटना में शराब का अवैध कारोबार बढ़ जाता है। पटना पुलिस ने दो दिन पहले ही करोड़ों की शराब छापेमारी के दौरान पकड़ी है। यह शराब हरियाणा से पटना मंगाई गई थी। इस मामले की छानबीन के लिए पटना पुलिस हरियाणा भी जाने वाली है।