पटना में BJP कार्यकर्ता की हत्या, लूटपाट के दौरान चाकुओं से गोदा

पटना में BJP कार्यकर्ता की हत्या, लूटपाट के दौरान चाकुओं से गोदा

PATNA : राजधानी पटना में अपराधी पुलिस के क्राइम कंट्रोल के दावे को ठेंगा दिखाते हुए हर दिन बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उन्हें रोकने में विफल हो जा रही है.

ताजा मामला पटना के बाईपास थाना इलाके की है, जहां शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने  बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता की लूटपाट के दौरान चाकुओं से गोल दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. मृत बीजेपी कार्यकर्ता की पहचान विनय कृष्ण के रुप में की गई है. 

मृतक के  बड़े भाई उदय मेहता ने बताया कि एक भोज में शामिल होकर  विनय कृष्ण बाइक से घऱ लौट रहे थे, तभी  एसएल मिश्रा पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने लूटपाट के दौरान उन्हें चाकू मार दी. 

वहीं इस बारे में बाईपास थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. एक पिस्टल भी बरामद किया गया है और अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है  और पूरे मामले की जांच कर रही है .

बताया जाता है कि विनय अपने दोस्त रंजीत के साथ भोज में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहे थाे, तभी  रास्ते में अपराधियों ने लूटने के क्रम में चाकू मारकर हत्या कर दी.