PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. सड़क हादसे में एक युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है. बीच सड़क पर आगजनी कर युवक बवाल काट रहे हैं. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है.
मामला बिहटा थाना इलाके के कनहॉली सरमेरा पथ का है. जहां बिहटा खगौल स्टेट हाइवे पर रोड एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मुस्थापुर के रहने वाले स्व० रंगु साव के बेटे चानेश्वर साव के रूप में की गई है. जिनकी उम्र लगभग 55 साल बताई जा रही है.
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों में भी काफी नाराजगी देखी जा रही है. घटना से नाराज स्थानीय लोग काफी बवाल काट रहे हैं. बीस सड़क पर आगजनी कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की जा रही है.
मृतक के परिजन शव उठाने से इंकार कर रहे हैं. सड़क पर ही शव को रखकर बवाल काटा जा रहा है. मुआवजे की मांग की जा रही है. बिहटा थाना की टीम आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है. मामले की जांच की जा रही है.