पटना: प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन डे मना रहा था 2 बच्चों का बाप, पत्नी के रंगेहाथों पकड़ने पर हुआ हंगामा

पटना: प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन डे मना रहा था 2 बच्चों का बाप, पत्नी के रंगेहाथों पकड़ने पर हुआ हंगामा

PATNA: आज वैलेंटाइन डे है. आज के दिन प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं, साथ ही वक्त भी बिताते हैं. लेकिन तब क्या हो जब दो बच्चों का बाप अपने बीवी को छोड़कर अपनी प्रेमिका के साथ वैलेंटाइन डे मनाने निकल जाए. मामला राजधानी पटना का है.


पटना के बेली रोड पर आज जमकर हंगामा हुआ. दरअसल दो बच्चों का बाप अपनी बीवी से छिपकर गर्लफ्रेंड के साथ वैलेंटाइन डे मना रहा था. तभी बीवी ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. पति को प्रेमिका के साथ देखकर पत्नी का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बीच सड़क पति-पत्नी के बीच जमकर बवाल हुआ.


पत्नी के शोर मचाने पर पुलिस ने पति और प्रेमिका को पकड़ लिया. जिसके बाद पति-पत्नी के बीच सड़क पर ही लड़ाई-झगड़ा होने लगा. पति-पत्नी के बीच प्रेमिका की एंट्री के बाद पत्नी ने बीच सड़क जमकर बवाल काटा. पत्नी के शोर-शराबे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. पत्नी हाजीपुर की रहने वाली है. दोनों की 3 साल पहले शादी हुई है और उनके दो बच्चे भी हैं.