मीठापुर बस स्टैंड पर भिड़े बस और ऑटो ड्राइवर, जमकर काटा बवाल

1st Bihar Published by: Rahul Singh Updated Fri, 21 Feb 2020 10:51:27 AM IST

मीठापुर बस स्टैंड पर भिड़े बस और ऑटो ड्राइवर, जमकर काटा बवाल

- फ़ोटो

PATNA : बड़ी खबर पटना के मीठापुर बस स्टैंड से आ रही है, जहां शुक्रवार की सुबह  किसी बात को लेकर ऑटो और बस चालक आपस मे भिड़ गए. जिसके बाद दोनों पक्षों ने जमकर बवाल काटा और जमकर लाठी डंडे चले. 

इस दौरान कई बसों और ऑटों में तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद दोनों पक्षों ने सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है. वहीं सड़क जाम करने के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. 

बताया जा रहा है कि सवारी बैठाने को लेकर बस और ऑटो चालक आपस में भिड़ गए. जिसके बाद देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों ने लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला बोल दिया और पूरा बस स्टैंड रणक्षेत्र में बदल गया. मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. बस स्टैंड में खड़े य़ात्री अपने बचाव में भागने लगे. जिसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने मामला संभाला.