PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है, जहां एक भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया है. पीट-पीटकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. मृतक के घर में कोहराम मच गया है. पटना पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
घटना राजधानी पटना के दुल्हिनबाजार थाना इलाके की है, जहां सरकुना गांव में सगे भाई ने भाई की हत्या कर दी है. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है. मृतक कीपहचान सरकुना गांव के रहने वाले सुधीर कुमार (25) के रूप में की गई है, जो नरेश यादव का बेटा बताया जा रहा है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया है. इस मामले में मृतक के भाई ने अपने चचेरे भाई पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.