PATNA: राजधानी पटना से लेकर आसपास के एरिया में अपराधियों का तांडव जारी है. अब अपराधियों ने बाप और बेटे को गोली मार दिया. गोली लगने से पिता की मौत हो गई है. जबकि गोली लगने से बेटा गंभीर रुपए से जख्मी हो गया है. यह घटना बख्तियारपुर थाना के राघोपुर पुल के पास की है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बाइक सवार पिता और बेटे कही जा रहे थे. इस दौरान ही एक बाइक पर सवार बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार को पिता और बेटे को गोली मार दिया. जिससे पिता सत्येन्द्र यादव की मौत हो गयी. जबकि पुत्र शिशुपाल जख्मी हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कमलेश शर्मा समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, घायल बेटे को एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.