ऑटो से सफर करते हैं तो किराया जान लीजिए.. पटना में बढ़ गया भाड़ा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 03 Mar 2021 07:47:52 AM IST

ऑटो से सफर करते हैं तो किराया जान लीजिए.. पटना में बढ़ गया भाड़ा

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना में ऑटो की सवारी अब पहले से महंगी हो गई है। ऑटो चालक संघ ने बुधवार से तीन रूटों को छोड़कर ज्यादातर रूटों पर किराया बढ़ा दिया है। ऑटो किराये में 30 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। डीजल की कीमतों में लगातार हो रहे इजाफे के बाद ऑटो चालकों ने यह निर्णय लिया है। 


पटना जंक्शन से गांधी मैदान, पटना जंक्शन से नाला रोड और मीठापुर बस स्टैंड से अशोक सिनेमा का भाड़ा पहले की तरह 10 रुपया ही लिया जाएगा। अन्य सभी रूटों पर भाड़ा बढ़ाया गया है। बोरिंग रोड स्टेशन सहित कई रूटों पर मंगलवार से ही बड़ा हुआ भाड़ा ऑटो चालकों ने लेना शुरू कर दिया। ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन और बिहार राज्य ऑटो रिक्शा चालक संघ में ऑटो का किराया बढ़ाया है। 

फेडरेशन और संघ का कहना है कि भाड़ा बढ़ाने की तारीख के सरकार में तय कर दी थी लेकिन इसके बाद भी लिस्ट जारी नहीं की गई। आखिरकार सरकारी आदेश का इंतजार करने के बाद संघ ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है। संघ की तरफ से 10 से 30 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। ऑटो चालकों ने यात्रियों से सहयोग करने की भी अपील की है। संघ का कहना है कि डीजल की बढ़ी हुई कीमतों के बीच उनके लिए सेवा देना बेहद मुश्किल हो रहा था जिसके कारण यह फैसला लिया गया।