PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर पटना से सामने आ रही है, जहां एक मासूम बच्चे की मौत पर परिजनों ने भारी बवाल काटा है. मृतक बच्चे के परिजन डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.
घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना इलाके की है, जहां डॉ श्रवण कुमार के निजी क्लिनिक में एक बच्चे की मौत के बाद हंगामा हो गया है. मृतक बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया है. बताया जा रहा है कि 11 मार्च को लूज मौसम की शिकायत की समस्या से पीड़ित बच्चे को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.
मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि इलाज में लापरवाही के कारण बच्चे की जान गई है. बच्चे को बेहतर इलाज के लिए परिजन दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कराना चाहते थे लेकिन डॉक्टर ने ऐसा नहीं किया, जिसके कारण बच्चे ने दम तोड़ दिया.