HAJIPUR: पटना में अलविदा की नमाज के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा माफिया डॉन अतीक अहमद के समर्थन में हुई नारेबाजी को लेकर राजनीति तेज हो गई है। दो दिवसीय दौरे पर वैशाली पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला और बुलडोजर बाबा का मॉडल सबसे अच्छा है।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे। यहां जब मीडिया ने उनसे अतीक के समर्थन में नारेबाजी से जुड़ा सवाल पूछा तो वे भड़क गए और इसकी घोर निंदा की। पारस ने कहा कि पटना में नमाज के बाद अतीक के समर्थन में नारेबाजी आपसी मतभेद पैदा करने के साथ-साथ देश में दंगा फैलाने और देश का बंटवारा करने की साजिश है। पारस ने कहा कि इस घटना की जिनती भी निंदा की जाए वह कम है।
वहीं यूपी में अपराधियों के एनकाउंटर के सवाल पर पारस ने कहा कि यूपी में बुलडोजर बाबा की सरकार अच्छी है। जो क्राइम करेगा उसको मिठाई खिलाएंगे या गोली मारेंगे। बिहार में तो सरकार नाम की कोई चीज ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अतीक के समर्थन में नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। आज पूरा देश कह रहा है कि यूपी मॉडल सबसे अच्छा है। बिहार में बढ़ती अपराध की घटनाओं के लिए पारस ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया।