PATNA : राजधानी पटना से पापड़ की लूट का एक ताजा मामला सामने आया है. जहां अपराधी पापड़ और गाड़ी लूटकर फरार हो गए हैं. हथियार के बल पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पटना पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मामला राजधानी पटना के सिटी इलाके की है. जहां खुसरूपुर थाना क्षेत्र के NH 30 फोरलेन पर गोपालटोला के पास अपराधी पापड़ लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि पिकअप वैन पर पापड़ लोड क्र ले जाया जा रहा था. इस दौरान अपराधियों ने पिकअप वैन के ड्राइवर को बंधक बना लिया और फिर गठियार भिड़ाकर पापड़ लूटकर ले भागे.
पीड़ित ड्राइवर ने बताया कि वह अपनी पिकअप गाड़ी में पापड़ लोडकर भागलपुर से पटनासिटी के मारूफगंज मंडी ले जा रहा था. उसने बताया कि अपराधी स्कॉर्पियो गाड़ी से आये थे. उनके पास हथियार भी था. हथियार के बल पर पहले उन्होंने पापड़ लूटा और फिर उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर छोड़ दिया. पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस में इस घटना की शिकायत की है. पटना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.