पटना में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, मीना बाजार में हुई गोलीबारी

 पटना में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली, मीना बाजार में हुई गोलीबारी

PATNA : बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने एक दुकानदार को गोली मार दी है. मीना बाजार में बदमाशों ने गोलीबारी की है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात राजधानी के पटना सिटी इलाके की है, जहां आलमगंज थाना क्षेत्र के मीना बाजार में बदमाशों ने गोलीबारी की है. अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी है. गोली लगने से दुकानदार जख्मी हो गया है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. 


इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि जिस दुकानदार को गोली मारी गई है, वह पूजा सामग्री की दूकान चलाता है. उसे जख्मी हालत में एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. आस-पड़ोस के दुकानदार भी दहशत में हैं. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची आलमगंज थाना की टीम मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.