PATNA : पटना में 15 दिन के अंदर एक-एक कर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद पड़ोसियों में दहशत का महौल है. उन्हें शक है कि कहीं तीनों की मौत कोरोना से नहीं हुई. हालांकि तीनों में से किसी की कोरोना जांच नहीं हुई थी.
बताया जा रहा है कि कंकड़बाग कॉलोनी के पंचशिव मंदिर के सामने एमआईजी ए ब्लॉक में रहने वााले शिक्षक सत्येंद्र पांडेय की मौत 15 दिन पहले हो गई थी. उनको मुखाग्नि देने वाले उनके 18 साल के बेटे सूरज की भी सात दिन पहले अचानक मौत हो गई. उसे हल्का बुखार भी था.
बेटे के अंतिम संस्कार के 3 दिन के बाद पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई, लेकिन मंगलवार की देर रात उसकी भी मौत हो गई. अब घर में सिर्फ बेटी बची है. मरने से पहले सत्येंद्र पांडेय ने बेटी का ब्याह भी तय कर चुके थे. छेका भी हो चुका था.
बताया जा रहा है कि सत्येंद्र को किडनी की बिमारी थी औऱ वे प्राइवेट डॉक्टर की सलाह पर घर में ही दवा लेते थे. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें कंकड़बाग के एक प्राइवेट नर्सिग होम में भर्ती कराया गया था. वहां कोरोना जैसे लक्षण मिलने के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया था, लेकिन अस्पताल ले जाते समय ही रास्ते में उनकी मौत हो गई. उनके परिवार को दूसरे लोगों से संपर्क बहुत कम था.