पटना में 9 लाख की लूट, आधा दर्जन बेखौफ अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना में 9 लाख की लूट, आधा दर्जन बेखौफ अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

PATNA: बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। अपराधी एक के बाद एक अपराध की घटनाओं को अंजाम देने का काम कर रहे हैं। इस बार अपराधियों ने राजधानी पटना के सिपारा इलाके में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। तेल एजेंसी को अपना निशाना बनाते हुए आधा दर्जन अपराधियों ने 9 लाख कैश लूट लिए और घटना को अंजाम देने के बाद नौ दो ग्यारह हो गये।


लूट की यह बड़ी वारदात पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिपारा लालू पथ स्थित हरि ओम ट्रेडर्स में हुई है। सरसो तेल एजेंसी के मालिक सूरज सिंह घटना के वक्त मौजूद नहीं थे। घटना के वक्त गोदाम में उनका मैनेजर और स्टाफ मौजूद था। तभी आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने सभी कर्मियों को कब्जे में ले लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। 


अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे करीब 9 लाख कैश लूटकर फरार हो गये। भागने के दौरान अपराधी यह धमकी देते कि यदि अगर किसी ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसे यही गोली मार देंगे। गोदाम के मैनेजर ने घटना की सूचना कंपनी के मालिक को दी। 


जिसके बाद परसा बाजार थाने को इस घटना की सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने कर्मचारियों से भी पूछताछ की। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में लगी है। इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल बना हुआ है।