कोरोना संकट के बीच पटना में कौवों का मरना है जारी, कई हिस्सों में 50 कौवे मरे

कोरोना संकट के बीच पटना में कौवों का मरना है जारी, कई हिस्सों में 50 कौवे मरे

PATNA : कोरोना वायरस के खतरे के बीच राजधानी पटना में कौवों के मरने का सिलसिला लगातार जारी है। पटना के कई हिस्सों में अब तक 50 से ज्यादा कौवे मरे पड़े मिले हैं। पटना में मरे पाए गए कौवों के अंदर पहले ही बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। अब नए सिरे से पशु उत्पादन स्वास्थ्य संस्थान ने कौवों का सैंपल इकट्ठा कर टेस्ट के लिए भेजा है। 


पटना के मनेर, संपतचक, कंकरबाग, हनुमान नगर, सरदार पटेल चौक, हाईकोर्ट परिसर, हवाई अड्डा और वेटनरी कॉलेज इलाके में शनिवार को भी बड़ी संख्या में कौवे मरे मिले। कौवों के मरने से पटना हाईकोर्ट में भी हड़कंप की स्थिति है और माना जा रहा है कि सोमवार को हाईकोर्ट को बंद किए जाने पर फैसला भी हो सकता है। 


कौवों की मौत की जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग की टीम इन इलाकों में पहुंची और मरे पड़े कौवों को जांच के लिए अपने साथ ले गई। पशुपालन विभाग की टीम ने दानापुर, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, बुद्धा कॉलोनी, राजेंद्रनगर, कुर्जी बालू पर समेत लगभग दर्जनभर जगहों पर सैनिटाइजेशन ड्राइव भी चलाया है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार ने कहा है कि विभाग कौवों की मौत को लेकर सचेत है इसलिए लगातार इसका सैंपल टेस्ट कराया जा रहा है।