PATNA : पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार डकैती, हत्या, गोलीबारी जैसी बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बाढ़ अनुमंडल का है, जहां अपराधियों ने गुरुवार की सुबह दो लोगों को गोली मार दी है.
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बाढ़ थाना के बाजार समिति के पास घात लगाए अपराधियों ने गुरुवार की सुबह दो लोगों को गोली मार दी. घायल की पहचान सहरी पंचायत के वार्ड सदस्य के पति वीरेंद्र कुमार के रुप में की गई है. वहीं दूसरे की पहचान अभी नहीं हो सकी है.
बताया जा रहा है अपराधियों ने वीरेंद्र कुमार को टारगेट कर गोली चलाई थी, इस दौरान साइकिल से जा रहे एक राहगीर को भी गोली लग गई. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वहीं मौके पर पहुंच पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.