PATNA : पटना की एसएसपी गरिमा मलिक की राज में एक लड़की की आबरू के साथ बीच सड़क खिलवाड़ हुआ. गरिमा मलिक की राज में एक लड़की की गरिमा बीच सड़क पर अपराधियों ने तार-तार कर दी.
https://www.youtube.com/watch?v=QYgoV1Oi498
खबर पटनासिटी की है. अंचल के चौक थाना के चौक शिकारपुर इलाके के RPM कॉलेज के पास 4 मवालियों ने बंदूक के बल पर एक लड़की के साथ छेड़खानी की. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो सरेआम बीच सड़क पर लड़की के कपड़े फाड़ दिए गए. हर बार की तरह इस बार भी भीड़ तामाशबीन बनी रहीं और पुलिस मौके से नदारद.बताया जा रहा है कि छात्रा RPM कॉलेज से नामांकन करवाकर घर लौट रही थी तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया.
इस घटना के बाद थाने में अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा है. के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता कि माने तो RPM कालेज से नामांकन करा कर घर लौट रही थी. हालांकि कि मामले को बढ़ते देख पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी चल रही है.
पटना से राजन की रिपोर्ट