PATNA : बिहार में सुशासन राजधानी पटना के अंदर ही दम तोड़ रहा है। पटना में अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े 8 किलो सोना लूट लिया और इसके बाद जेडीयू नेता के ऊपर हत्या के इरादे से लगभग एक दर्जन राउंड गोलियां चलाई हैं। खबर पटना के फुलवारी शरीफ से इलाके की है, यहां गोनपुरा मुसहरी के पास बाइक सवार अपराधियों ने जेडीयू के नेता नूतन सिंह की हत्या के इरादे से उनकी गाड़ी के ऊपर फायरिंग की है।
नूतन सिंह जेडीयू के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जा रहे थे, तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बाइक पर सवार अपराधी अचानक से नूतन सिंह की स्कॉर्पियो के पास पहुंचे और फिर फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने नूतन सिंह की हत्या के मकसद से गोलियां बरसाई थी लेकिन गाड़ी में सवार नूतन सिंह बाल-बाल बच गए हैं जेडीयू नेता के शोर मचाने और गोलियों की आवाज सुनकर पास के ही मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चे और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लोगों की भीड़ आते देख बाइक सवार अपराधी फायरिंग करते हुए निकल भागे।
अपने ऊपर हुए हमले के बाद नूतन सिंह में पुलिस में अवधेश सिंह और उनके भतीजे राजू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। नूतन सिंह की स्कॉर्पियो गाड़ी पर जेडीयू का झंडा भी लगा हुआ है। उनकी गाड़ी पर गोलियों का निशान भी नजर आ रहा है। उनपर हमले के पीछे जमीन का विवाद बड़ी वजह बताई जा रही है। इस जमीन की कीमत करोड़ों में है। शुक्रवार की देर शाम इस घटना के बाद इलाके में दहशत है और पुलिस अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। हालांकि पुलिस के मुताबिक मामला आपसी विवाद का है लेकिन जेडीयू के एक नेता के ऊपर सरेराह चलते हुए गोलियां बरसाई जाए यह अपने आप में पटना पुलिस और सुशासन पर बड़ा सवाल है।