PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना की है, जहां गायघाट शेल्टर होम की अधीक्षिका वंदना गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट भेजा, जिसके बाद उसे वहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बंदना गुप्ता पर शेल्टर होम की लड़कियों ने गंभीर आरोप लगाए थे।
इस मामले पर पटना के एसएसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि वंदना गुप्ता को पूछताछ के लिए महिला थाने बुलाया गया था। पुलिस ने महिला थाने में अधीक्षक को तमाम तरह के सबूत दिखाये, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी कर ली गई। महिला थाने में जो एफआईआर दर्ज कराई गई थी, उसे सही पाया गया है। गिरफ्तारी के बाद वंदना गुप्ता रोती-बिलखती दिखी। उसका कहना है कि उसे फ़साने की साज़िश रची जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कई पीड़िताओं ने आरोप लगाया था कि उन्हें नशे की दवा देकर उनके साथ गंदा काम किया जाता है। इस मामले में पीड़िता कोर्ट के सामने भी 164 का ब्यान दर्ज करा चुकी है। इस घटना का विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने खुद मामले का संज्ञान लिया था।