PATNA: कल यानी 17 जुलाई को भारतीय नृत्य कला मंदिर सभागार में महफिल-ए मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश और विदेश से 10 चर्चित शायर अपनी शायरी पेश करेंगे।
आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में इंट्री पाने के लिए प्रवेश पत्र या पास ले जाना होगा। कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुशायरा में शिरकत करने वाले ये शायरों में शबीना अदीब, शकील आजमी, आलम खुर्शीद, अहया भोजपुरी, अज्म शाकिरी, अजहर इकबाल, सपना मूलचंदानी, सरवर नेपाली, माधव नूर एवं प्रेरणा प्रताप शामिल हैं। आयोजन दुबई की साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था नविशता और पटना लिटरेरी फेस्टिवल के संयुक्त सहयोग से होगा। पटना लिटरेरी फेस्टिवल के सचिव खुर्शीद अहमद ने बताया कि उर्दू अदब और शायरी से मोहब्बत करने वाले श्रोताओं के लिए यह यादगार आयोजन होगा। फेस्टिवल के अध्यक्ष डॉ. एए. हई ने कहा कि पटना उर्दू शायरी का एक बड़ा केंद्र रहा है। यहां एक से बढ़कर एक शायर हुए हैं।
नविशता के संस्थापक, सचिव और चर्चित शायर अहया भोजपुरी ने बताया कि कार्यक्रम का मकसद पटना में साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सेवानिवृत्त आईएएस व्यासजी एवं बज्मे-सदफ के चेयरमैन शहाबुद्दीन अहमद मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार अनारफ फरीद को उर्दू पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्यों के लिये एवं इम्बेसात शौकत को चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।