पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रपति की भोज में शामिल होने गए थे दिल्ली, पीएम मोदी से हुआ था सामना

पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रपति की भोज में शामिल होने गए थे दिल्ली, पीएम मोदी से हुआ था सामना

PATNA: दिल्ली में दो दिवसीय जी-20 समिट के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से आयोजित भोज में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटना लौट आए। भोज में शामिल होने के लिए देशभर के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया था। जिसमें शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे, जहां भोज के दौरान लंबे समय बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई थी।


दरअसल, दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय जी20 समिट के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से भोज का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में विदेशी मेहमानों के साथ साथ देशभर के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी शामिल होने का न्योता मिला था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस डिनर पार्टी में शामिल हुए जहां लंबे समय बाद उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। दोनों नेताओं की मुलाकात पर बिहार के साथ साथ विपक्ष के नेताओं की नजर थी।


पीएम मोदी ने नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ वाली तस्वीर को ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस खास तस्वीर में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, सीएम हेमंत सोरेने के साथ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी सीएम नीतीश और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुलाकात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से कराते नजर आ रहे हैं।


दिल्ली से रवाना होने के पहले मीडिया से बातचीत में सीएम नीतीश ने कहा कि, ‘चिट्ठी भेजा था और कहा था कि डिनर पार्टी में आना चाहिए तो हम लोग आ गए थे.. वहीं बैठे हुए थे, चार घंटा से अधिक समय तक वहां मौजूद रहे और बाकी सभी लोगों को भी देखा.. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अब वापस लौट रहे हैं, कोई बात नहीं है’ पीएम नरेंद्र मोदी से लम्बे अरसे बाद मुलाकात के सवाल को टालते हुए नीतीश कुमार ने सिर्फ इतना कहा था कि सब अच्छा है।