गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 16 Mar 2021 10:10:35 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक ताजा खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने महिला थानाध्यक्ष आरती जायसवाल की छुट्टी कर दी है. वरीय पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर आरती जायसवाल को लाइन क्लोज करते हुए महिला थाना की कमान अब दागी दारोगा कुमारी अंचला को सौंप दी है, जिनके ऊपर सेक्स रैकेट और शराब बरामदगी के एक मामले में अभी डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चल रही है.
मंगलवार को पटना के एसएसपी उपेंद्र शर्मा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक महिला थाना की थानेदार आरती जायसवाल को लाइन क्लोज कर दिया गया है. यानी कि फिलहाल उनकी थानेदारी छीन ली गई है. एसएसपी के आदेश पर आरती जायसवाल अब पुलिस लाइन भेज दी गई हैं. आरती जायसवाल को हटाने के बाद एसएसपी ने दागी दारोगा कुमारी अंचला को महिला थाना की कमान दे दिया है.
गौरतलब हो कि दागी दारोगा कुमारी अंचला दो साल पहले वर्ष 2019 में पटना के ही पुनपुन थाना की कमान संभाल चुकी हैं. हालांकि जब ये थानेदार थीं तब इनके ऊपर बड़ी कार्रवाई भी की गई थी. दरअसल पुनपुन थाना इलाके के बाबा रिर्सोट में छापेमारी कर लड़के-लड़कियों को पकड़ा गया था. इस दौरान शराब की भी बरामदगी भी हुई थी.
इस गंभीर मामले में देह व्यापार और मद्य-निषेद्य की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. इस केस के कारण ही सब इंस्पेक्टर कुमारी अंचला नप गई थीं. उस वक्त उन्हें थानेदारी से हटा दिया गया था. इस मामले में उनके ऊपर अब भी डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग चल रही है. बावजूद इसके उन्हें पटना के महिला थाना की कमान सौंप दी गई है. जबकि, राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि शराब मामले में किसी भी दागी पुलिस अफसर को थानेदार नहीं बनाना है.
इस मामले पर SSP का कहना है कि आरती जायसवाल पर एक मामले को लेकर प्रोसिडिंग शुरू हुई है, जिसके कारण उन्हें थानेदारी से हटाया गया है और पुलिस लाइन भेजा गया है. जहां तक कुमारी अंचला की बात है तो उन्हें फिलहाल प्रभार दिया गया है. कुछ दिनों में वहां नए थानेदार की पोस्टिंग कर दी जाएगी.