1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Oct 2021 11:41:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : पटना में एक युवक द्वारा फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर एक युवती को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने का मामला सामने आया है. युवक ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने उसे जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दे डाली. अब परेशान होकर युवती ने थाने में जाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना राजधानी के नौबतपुर की है. युवती ने बताया कि आरके शर्मा नाम के व्यक्ति के फेसबुक आईडी से उसे बराबर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं उस आईडी से उसके दोस्तों और संबंधियों को भी अपशब्द भेजा जा रहा है. युवती ने बताया कि जब उसने फेसबुक के उस आईडी पर विरोध किया तो आरोपी युवक ने उसे ऐसा करने से मना किया. आरोपी ने उसे बदनाम करने और जान मारने की धमकी भी दी.
इससे लेकर परेशान युवती ने फेसबुक आईडी धारक आरके शर्मा के विरुद्ध एसडीपीओ फुलवारीशरीफ के यहां शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है. एसडीपीओ फुलवारीशरीफ मनीष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.