1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Jul 2024 08:21:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के आनंद नगर में सुपर सिटी एन्क्लेव अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर में भीषण आग लग गयी। अगलगी के दौरान अपार्टमेंट में फंसे चार लोगों को फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से बाहर निकाला। वही इस घटना में झुलकर अशोक कुमार नामक बिल्डर की मौत हो गयी।
अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगी थी वो घर बिल्डर अशोक कुमार का ही है। बताया जाता है कि पहले अपार्टमेंट में शॉर्ट शर्किट हुआ फिर उसके बाद देखते ही देखते आग लग गयी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि तेजी से धुंआ चारो ओर फैलने लगा। धुंआ के फैलते ही लोगों की नजर अपार्टमेंट पर गई यह समझते देर नहीं लगी कि आग लगी है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत इस घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी। अगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गयी। 50 से अधिक दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और वहां फंसे चार लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। जिससे उनकी जान बच गई लेकिन इस हादसे में बिल्डर अशोक की जान चली गयी।
पटना के अपार्टमेंट में आग, 4 लोगों का रेस्क्यू:फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां लगीं, आसपास की छतों पर चढ़कर बुझाई गई आग#Bihar #Biharnews pic.twitter.com/cWSoOQti44
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) July 13, 2024