पटना सेंट जेवियर कॉलेज की फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ रैगिंग, कम्प्लेन के बाद कॉलेज के हॉस्टल पहुंची पुलिस

पटना सेंट जेवियर कॉलेज की फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ रैगिंग, कम्प्लेन के बाद कॉलेज के हॉस्टल पहुंची पुलिस

PATNA : राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. पटना के नामी सेंट जेवियर कॉलेज की एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट ने अपने साथ रैगिंग का आरोप लगाया है. मुजफ्फरपुर की रहने वाली बीसीए फर्स्ट ईयर की छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ सेंट जेवियर कॉलेज के हॉस्टल में कई लड़कियों ने रैगिंग की. पीड़ित छात्रा का कहना है कि उसके साथ हॉस्टल में रहने वाली कई छात्राएं लगातार उसके साथ रैगिंग कर रही थी. लेकिन 8 मार्च को जब दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा था तो उसके साथ जो सलूक हुआ, उसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी.


इस घटना को लेकर पीड़ित छात्रा ने सेंट जेवियर कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली 12 लड़कियों पर रैगिंग करने का आरोप लगाया है. राजधानी पटना के दीघा थाना में दिए गए आवेदन के मुताबिक जिन लड़कियों के ऊपर पीड़िता ने आरोप लगाया है, वे सभी पार्ट वन, पार्ट टू और पार्ट थर्ड की स्टूडेंट्स हैं. इनमें एक लड़की ऐसी भी है, जो पास आउट हो चुकी है. रैगिंग करने में उसका भी नाम शामिल है. वह काफी सीनियर है. आरोपित सभी छात्राएं सेंट जेवियर कॉलेज के हॉस्टल में रहती हैं और मैनेजमेंट एवं टेक्नोलॉजी की छात्रा हैं. 


छात्रा के बयान के मुताबिक ये सभी छात्राएं उसके साथ अक्सर रैगिंग करती हैं और इसका विरोध करने पर एसिड फेंकवा देने और उठवा लेने की धमकी देती हैं. पीड़िता का कहना है कि इन्होने उसे 8 मार्च को हॉस्टल में ही बंधक भी बना लिया था. किसी ने उसकी मदद नहीं की. यहां तक की हॉस्टल की वार्डन ने भी मदद नहीं की और अभिभावक से भी मिलने नहीं दिया.