पटना में मौसम का यू-टर्न, बारिश के बाद लौट आयी कनकनी

पटना में मौसम का यू-टर्न, बारिश के बाद लौट आयी कनकनी

PATNA : राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में मौसम ने अचानक से यू टर्न लिया है। बीती रात हुई बारिश और तेज हवा के कारण गई हुई सर्दी वापस लौट आई है। पटना में तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण लोगों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हो रहा है। 


मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक बिहार में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम बिगड़ा रहेगा। रविवार तक बिहार के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना जताई गई है। आज दक्षिण बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग के मुताबिक पटना के अलावे बेगूसराय, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, गया, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, लखीसराय, बांका, जमुई, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद में बादल छाए रहेंगे इनमें से कई जगहों पर बारिश की भी संभावना है। 


मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण अफगानिस्तान पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पूर्वी राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए हैं छत्तीसगढ़ तक एक्टर फ्लाइंग बन चुकी है। जिसका असर बिहार पर हुए देखना है और इसीलिए रविवार तक मौसम खराब रहेगा।