PATNA: पटना के फुलवारीशऱीफ में वामदलों के द्वारा बुलायी गयी मानव श्रृंखला के आयोजन को देश के बड़े मुस्लिम धार्मिक संस्थाओं में शुमार किए जाने वाले इमारत-ए-शरिया का साथ मिला। लोगों ने यहां 15 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया। हाथों में तिरंगा लिए मुस्लिम समाज की महिला- पुरुष और बच्चे सभी सड़क पर उतर आए।
फुलवारीशरीफ में इमारत-ए-शरिया के समीप मानव श्रृंखला में शामिल होने वालों का लंबा जमावड़ा लगा। लोग हाथों में हाथ डाल आगे बढ़ते चले गए तो लंबी मानव श्रृंखला बनती गयी। मानव श्रृंखला में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने और बच्चों ने भी खूब साथ दिया। बड़ी संख्या में महिलाएं सड़क पर उतरी। सभी के हाथों में तिरंगा नजर आ रहा था। बता दें कि इमारत-ए-शरिया ने वाम दलों के मानव श्रृंखला का सपोर्ट किया था।
वहीं पटना जंक्शन के समीप बुद्धा स्मृति पार्क के पास वामदलों के तमाम दिग्गज नेताओं ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इस मौके पर सीपीआई एमएल के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य और सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य और पूर्व सांसद सुभाषिनी अली भी पहुंचे। नेताओं ने मानव श्रृंखला का नेतृत्व किया। इस मौके पर उन्होनें केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा।सुभाषिनी अली ने कहा कि इस काले कानून के खिलाफ लोगों का गुस्सा स्वत: फूट रहा है। लोग सड़क पर उतर रहे हैं उधर सरकार तमाशा कर रही है।