PATNA : कोरोना काल में अस्पताल के अंदर डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के लिए सेवा देना एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। केंद्र सरकार ने डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर भले ही सख्त कानून बना दिया हो लेकिन जमीनी स्तर पर सुरक्षा मुहैया कराना प्रशासन के लिए अभी भी एक बड़ी चुनौती है। ऐसे में पटना के एनएमसीएच और पीएमसीएच में डॉक्टरों की सुरक्षा पर अब सरकार का फोकस से चला गया है।
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने आज पीएमसीएच और एनएमसीएच में स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। इन दोनों बड़े अस्पतालों में जहां कहीं भी कमी दिखाई दी कमिश्नर संजय अग्रवाल ने उसको तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया। एनएमसीएच पहुंचे संजय अग्रवाल में यहां डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा को लेकर शिकायत मिलने के बाद पुलिस आउट पोस्ट खोलने की स्वीकृति दे दी है। अब एनएमसीएच में जल्द ही पुलिस चौकी बन जाएगी। इसके लिए उन्होंने पटना के डीएम कुमार रवि को निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि दो दिन पहले पटना के एनएमसीएच में इमरजेंसी वार्ड के अंदर ड्यूटी करने वाली नर्सों ने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया था। इमरजेंसी में तैनात नसों का कहना था कि मरीजों के परिजनों ने उनकी चप्पल से पिटाई की। इस पूरी घटना के बाद रात के वक्त एनएमसीएच में स्वास्थ्य सेवा ठप कर दी गई थी। बाद में वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इमरजेंसी सेवा बहाल हो पाई।