1st Bihar Published by: Updated Thu, 23 Jul 2020 08:55:23 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : राजधानी पटना में कोरोना के नए मरीजों की लिस्ट में आईजीआईएमएस के 2 डॉक्टर और 14 मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावे पीएमसीएच की एक नर्स भी पॉजिटिव पाई गई हैं। एयरपोर्ट थानाध्यक्ष की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सुधा दूध बनाने वाली कंपनी कॉम्फेड में एक अधिकारी के संक्रमित होने के बाद वहां चेन को डिटेक्ट करने का काम जारी है।
बुधवार को पटना में साढ़े चार सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले जिनमें वीआईपी जोन के मरीजों की संख्या भरी पड़ी है। आईजीआईएमएस में 19 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बुधवार को 450 कोरोना संक्रमित मिलने के साथ ही पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4422 हो गई है. बुधवार को जो आंकड़े मिले हैं, उसमें प्राइवेट लैब में हो रही जांच में मिलने वाले मरीजों की संख्या भी शामिल है. बुधवार को खजांची रोड, गर्दनीबाग, चीनाकोठी, राजापुर पुल, कुर्जी, गौरीचक, खगौल, पोस्टल पार्क, आनंद विहार कॉलोनी, गायघाट, दानापुर, बिक्रम, महेशनगर, अनीसाबाद, गुलजारबाग, राजबजार सहित पटना के कई इलाकों से नए संक्रमित मिले हैं.