PATNA : राजधानी पटना के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम विधानसभा स्थित मोरियावां गांव में संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति स्थापित की जाएगी. भक्त फाउंडेशन ग्रुप की ओर से संत रविदास की मूर्ति स्थापना के संकल्प को पूरा करने के लिए टीम अभिमन्यु की ओर से 50 हजार रुपये की राशि भेंट की गई.
इस दौरान टीम अभिमन्यु की ओर से कहा गया कि संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज हम करोड़ों भारतीयों की आस्था के प्रतीक हैं. पूज्य श्री रविदास जी ना सिर्फ आध्यात्मिक जगत के आदर्श हैं बल्कि सामाजिक प्रेम के पथ-प्रदर्शक और राष्ट्रीय एकता के सूत्र भी हैं. उनके गुरुभाई पूज्य कबीरदास जी ने उन्हें "संतों में रविदास" कहकर उनकी श्रेष्ठता प्रमाणित की है.
सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रन्थ "गुरुग्रन्थ साहब" में भी श्री रविदास जी महाराज के लगभग 40 पद हैं. भक्तिमति मीराबाई श्री रविदास जी को अपना गुरु मानती थीं. आज जिस सामाजिक समरसता और सर्वधर्म समभाव की बात चल रही है वास्तव में उसके प्रवर्तक संत शिरोमणि पूज्य रविदास जी महाराज हैं. संत रविदास बचपन से ही परोपकारी और दयालु स्वभाव के थे. दूसरों की सहायता करना उन्हें बहुत अच्छा लगता था. खास कर साधु-संतों की सेवा और प्रभु स्मरण में वे विशेष ध्यान लगाते थे.
सतगुरु रविदास जी भारत के उन चुनिंदा महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने रूहानी वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा पर जोर दिया. रविदास जी की अनूप महिमा को देख कई राजे और रानियां इनकी शरण में आकर भक्ति मार्ग से जुड़े. जीवन भर समाज में फैली कुरीति जैसे जात-पात के अंत के लिए काम किया.