पटना के मैनपुरा इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Apr 2021 11:45:39 AM IST

पटना के मैनपुरा इलाके में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

- फ़ोटो

PATNA : इस वक्त की बड़ी और ताजा खबर राजधानी पटना से आ रही है। पटना के पाटलिपुत्र थाना इलाके के मैनपुरा में अगलगी की भीषण वारदात हुई है। आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।


बताया जा रहा है कि पटना के मैनपुरा इलाके में आज एक होटल के अंदर लगी है। गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण यह आग लगी है। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त होटल के अंदर कितने लोग मौजूद थे। आग इतनी भयावह है कि दूर खड़े लोग भी इससे झुलस सकते हैं। पटना में लगातार पछिया हवा का प्रकोप जारी है और पारा 40 डिग्री के आसपास चल रहा है लिहाजा अगलगी की घटनाओं में तेजी आई है।