पटना के कुख्यात गुड्डू मुनीर का मर्डर, पुलिस को कई मामलों में थी तलाश

पटना के कुख्यात गुड्डू मुनीर का मर्डर, पुलिस को कई मामलों में थी तलाश

PATNA : पटना के कुख्यात अपराधी गुड्डू मुनीर की हत्या कर दी गई है. गुड्डू मुनीर की तलाश पुलिस को कई आपराधिक मामलों में थी लेकिन वह लंबे समय से फरार चल रहा था. पटना के सुलतानगंज थाना इलाके के दरगाह रोड का रहने वाले गुड्डू मुनीर के ऊपर 2 दर्जन से अधिक के हत्या और अन्य अपराधिक मामले दर्ज है.


पटना पुलिस से बचने के लिए गुड्डू मुनीर इन दिनों दिल्ली में रह रहा था और दिल्ली के खजूरी थाना इलाके में ही उसकी हत्या की गई है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली में गुड्डू मुनीर की हत्या होने के बाद दिल्ली पुलिस ने पटना पुलिस से दिन-रात संपर्क किया. पटना पुलिस ने दिल्ली पुलिस को गुड्डू के आपराधिक रिकॉर्ड को मुहैया कराया है. खबर है कि गुड्डू के परिजन पटना से दिल्ली रवाना हो चुके हैं.


पुलिस को गुड्डू मुनीर की तलाश कई मामलों में थी. वह पटना के कई इलाकों में रंगदारी वसूली तथा इसके अलावा जमीन विवाद में भी गुड्डू का नाम कई बार सामने आ चुका था. पटना पुलिस और एसटीएफ की रडार पर होने की वजह से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था. पटना पुलिस को जैसे ही गुड्डू की हत्या के बारे में जानकारी मिली वैसे ही पुलिस द्वारा उपलब्ध कराएं इन दस्तावेजों के आधार पर ही पहचान हो सकी कि जिसकी हत्या हुई वह गुड्डू मुनीर ही है. दिल्ली पुलिस से पुष्टि होने के बाद पटना पुलिस ने गुड्डू के परिजनों को इस घटना के बारे में जानकारी दे दी.