पटना के कारोबारी से बड़ी लूट, डेढ़ करोड़ कैश और सवा किलो सोना अपराधियों ने लूटा

पटना के कारोबारी से बड़ी लूट, डेढ़ करोड़ कैश और सवा किलो सोना अपराधियों ने लूटा

PATNA : पटना के एक कारोबारी के साथ में बड़ी लूट की वारदात हुई है। पटना से कोलकाता जाने के क्रम में इस कारोबारी से अपराधियों ने डेढ़ करोड़ रुपए नगद के साथ-साथ सवा किलो सोना और 56 किलो चांदी लूट ली। सड़क मार्ग से पटना से कोलकाता जा रहे कारोबारी के साथ लूट लिया घटना कोडरमा-बरही के बीच हुई। अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और लूट की घटना को अंजाम दिया।


रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मिली जानकारी के मुताबिक पटना से एक कारोबारी नगदी और सोना-चांदी लेकर कोलकाता जा रहे थे। कोडरमा-बरही मार्ग पर अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और हथियार के बल पर उनसे लूटपाट की। रुपए और सोना-चांदी को अपराधी अपनी गाड़ी में रखकर रांची की ओर भाग निकले। रांची पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी मिली और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान शुरू की गई। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने ओरमांझी के शास्त्री चौक के पास चेकिंग के दौरान अपराधियों की गाड़ी को रोका और उन्हें हथियार के साथ दबोच लिया।  


इनोवा गाड़ी पर सवार इन अपराधियों के पास लूट की रकम और सोना चांदी बरामद किया गया है। पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि पैसे लेकर बंगाल निकलने की उनकी प्लानिंग थी। रांची पुलिस ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उसमें एक बक्सर का रहने वाला धीरज कुमार और दूसरा औरंगाबाद का रहने वाला राहुल यादव है। लूट कांड में शामिल दो अन्य अपराधी फरार हैं।