1st Bihar Published by: Updated Fri, 06 Mar 2020 08:46:12 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने पटना के कई थानेदारों को बदल दिया है. कई थानेदारों को पोस्टिंग दी गई है. कुल 10 इंस्पेक्टरों को बदला गया है. इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है.
कंकड़बाग के थानेदार अतुलेश कुमार को अंचल निरीक्षण बिहटा के पद पर पदस्थापित किया गया है. चौक थानाध्यक्ष नितेश कुमार को सचिवालय की जिम्मेवारी दी गई है. पाटलिपुत्र के कमलेश्वर प्रसाद सिंह को हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है.
पुलिस केंद्र से अजय कुमार को अंचल निरीक्षक डुमरा और दीदारगंज थानेदार प्रशांत कुमार मिश्रा को पुलिस केंद्र भेजा गया है. दीदारगंज की जिम्मेवारी राजेश कुमार को दी गई है. सत्येंद्र कुमार पाटलिपुत्र, चौक थाना टीएन तिवारी और कंकड़बाग थानेदार की जिम्मेवारी मनोरंजन भारती को मिली है. सचिवालय के थानेदार रघुनाथ प्रसाद को स्थानांतरण के लिए विरमित कर दिया गया है.