PATNA: पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज में बुर्का नहीं पहनकर आने वाला फरमान वापस हो गया है। कॉलेज ने अब नयी नोटिस कॉलेज की सूचना पट्ट पर चस्पां की है जिसपर बुर्के की चर्चा को पूरी तरह से हटा दिया गया है।आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने नयी नोटिस जारी कर दी है।
बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा था जिसका अहसास होते ही जेडी वीमेंस कॉलेज प्रशासन ने आज नोटिस ही बदल दी। नयी नोटिस में कॉलेज यूनिफार्म में आने का निर्देश तो दिया गया है लेकिन बुर्के नहीं पहन कर आने वाले निर्देश को हटा दिया गया है। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने अब इस नोटिस में नया फरमान जोड़ा है जिसमें कॉलेज में मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े जाने पर पांच सौ रुपये फाइन किया जाएगा।हालांकि इसमें भी छूट दी गयी है। शून्य जोन, मंदिर परिसर और कॉमन रूम में मोबाइल पर बात करने की छूट दी गयी है।
इससे पहले जेडी वीमेंस कॉलेज ने छात्राओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। कॉलेज ने छात्राओं को सख्त निर्देश जारी कर कहा था कि वे केवल निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आएं। यहीं नहीं कॉलेज ने यह भी कहा है कि अगर छात्राएं बुर्का पहनकर आती हैं तो उन्हें नियमों के उल्लंघन के आरोप में 250 रुपये जुर्माना देना होगा।
कॉलेज का यह नोटिस सोशल मीडिया में वायरल होते ही बवाल मच गया था। छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के इस फैसले पर आपत्ति जताई थी। वहीं इस बीच कॉलेज के इस फरमान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं के विरोध की खबरें भी सामने आने लगी थी। वहीं इस पूरे मामले ने राजनीतिक रंग पकड़ना शुरू कर दिया था।